कलेक्ट्रेट  की जनसुनवाई में आग लगाने वाले  युवक की उपचार के दौरान मौत   

-::                                              -:: पांच दिन पहले भितरवार से जमीन मामले को लेकर जनसुनवाई में आए अनिल बरार पुत्र जगन्नाथ बरार उम्र 26 वर्ष द्वारा आत्मदाह का प्रयास किया गया था उसने जयरोग चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर जिलाधीश अनुराग चौधरी ने एडीएम एवं एसडीएम टीम भेजकर मौके पर जमीन की जांच पड़ताल कराई गई थी उसका शव विच्छेदन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दाह संस्कार कराया गया भितरवार निवासी अनिल जमीन के मामले की शिकायत लेकर गत 19 नवंबर को जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचा था वहां उसने अधिकारियों के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी इस मौके पर मौजूद सिपाहियों ने उसके कपड़े उतार दिए थे किंतु फिर भी वह 30% से अधिक जल गया था प्रशासनिक अधिकारी आनन-फानन में अनिल को लेकर पहुंचे और भर्ती कराया था उपचार के दौरान रविवार की सुबह 9:30 बजे अनिल की मौत हो गई अनिल की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे शव का पोस्टमार्टम परिजनों की मौजूदगी में कराया गया इसके साथ ही एंबुलेंस से मृतक का शव तलवार पहुंचाया गया जहां एडीएम किशोर कन्याल एसडीएम केके कौर की मौजूदगी में संस्कार कराया गया साथ ही मृतक के भाई को तत्काल सहायता के रूप में ₹10000 दिए गए मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता देने के लिए प्रकरण  भेजने का आश्वासन दिया गया उल्लेखनीय है कि मृतक का आरोप था कि भितरवार के कुछ दबंग लोग उसके मकान और जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं