गृह निर्माण सहकारी समितियों से प्लॉट दिलाए जाने की प्रक्रिया तेज
गृह निर्माण सहकारी समितियों से प्लॉट दिलाने में तेज़ी लाये- संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी


इंदौर।संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने विभिन्न गृह निर्माण सहकारी समितियों से प्लॉट दिलाए जाने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए है। उन्होंने आज कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में कहा कि शासन की मंशा है कि इस कार्य में तेज़ी से आम आदमी को उनका हक़ दिलाया जाए। 
बैठक में अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, संयुक्त आयुक्त राजस्व श्रीमती सपना सोलंकी, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक श्रोत्रिय, संयुक्त आयुक्त सहकारिता श्री जगदीश कनौजे, उपायुक्त सहकारिता श्री मदन गजभिये, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के डिप्टी डायरेक्टर श्री एस.के. मुदगिल सहित विभिन्न सहकारी समितियों के प्रशासक एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने जाग्रति, जनकल्याण समिति, संतोषीमाता, कविता, ब्रजेश्वरी, क्लासिक, नंदग्राम, डाक तार समिति, विकास अपार्टमेंट, वेदमाता समिति, शासकीय कर्मचारियों की गृह निर्माण संस्था की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन समितियों के सदस्यों की वरीयता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन किया जाए एवं प्राप्त दावे आपति का त्वरित एवं गंभीरता से निराकरण किया जाए। बैठक में सहकारिता विभाग की ओर से बताया गया कि कुछ समितियों में संचालक बोर्ड अथवा प्रशासक से नक़्शा बनवाने के पश्चात नगर निगम एवं टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से विकास अनुमति की प्रक्रिया की जा रही है ।