समाधान एक दिवस योजना के तहत अतुल डण्डोतिया को मिला निवासी प्रमाण-पत्र (खुशियों की दास्तां) |
- |
मुरैना |
मेन रोड़ महावीर पुरा निवासी अतुल पुत्र लोकेन्द्र डण्डोतिया ने बताया कि पढ़ाई-लिखाई एवं नौकरी में सबसे पहले निवासी प्रमाण-पत्र की मांग जाती है। पढ़ाई के साथ-साथ सभी दस्तावेज व्यक्ति के पास होना बहुत जरूरी है, किन्तु यह प्रमाण-पत्र मेरे पास नहीं था, अपने साथियों से पूछा कि निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिये कहां जाना पड़ेगा। तब उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ’’समाधन एक दिवस’’ महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत किसी भी व्यक्ति को जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवासी या आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज चन्द्र मिनटों में समाधान एक दिवस के तहत बनकर तैयार किये जाते है। इस योजना के तहत जनपद एवं नगरीय निकायों में लोकसेवा केन्द्र गठित किये गये है। जिनमें कलेक्टर के आदेशानुसार अलग-अलग दिन के लिये अधिकारी तैनात किये गये है जो अधिकारी सारे कार्य छोड़कर उस दिन समाधान योजना का कार्य यानी पूरे दिन में जो भी आवेदन प्राप्त होते है, उनका त्वरित गति से निराकरण करते है |
समाधान एक दिवस योजना के तहत अतुल डण्डोतिया को मिला निवासी प्रमाण-पत्र (खुशियों की दास्तां) - मुरैना