कोरोना जांच के लिए सरकार ने बढ़ाई लैबों की संख्या, अब 116 जगह होंगे टेस्ट
नई दिल्ली।देशभर में मरीजों की संख्या 427 हो गई है, इसमें 8 लोगों की मौत और 30 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।ऐसे मेंं कोरोना मरीजों की जांच के लिए 27 नए लैब खोलने का ऐलान किया गया है।
एक और कोरोना मरीज की मौत महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हुई है। मरने वाला फिलीपिंस का रहने वाला है और उसकी मौत रविवार को हुई थी। हालांकि, वह पहले कोरोना पॉजिटिव था, लेकिन बाद में निगेटिव हो गया था. इसके बाद उसे मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल से प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. कोरोना मरीजों की जांच के लिए 27 नए लैब खोलने का ऐलान किया गया है. अभी तक 89 लैबों में जांच हो रही थी, जो बढ़कर अब 116 हो जाएंगे. इसके अलावा 6 प्राइवेट क्लिनिक को भी टेस्ट की इजाजत दी गई है.